मंगलवार के दिन ना करें ये काम, राम भक्त हनुमान हो जाएंगे नाराज…

मंगलवार के दिन ना करे ये काम, राम भक्त हनुमान हो जाएंगे नाराज : Do not do this work on Tuesday, Ram bhakt Hanuman will get angry...

मंगलवार के दिन ना करें ये काम, राम भक्त हनुमान हो जाएंगे नाराज…

Do not do this work on Tuesday, Ram bhakt Hanuman will get angry...

Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: November 1, 2022 7:17 am IST

नई दिल्ली । मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित रहता है। कई श्रद्धालु मंगलवार को उपवास रहते है। लेकिन कुछ श्रद्धालु जाने अनजाने में कुछ ऐसा काम कर देते है। जिसे हनुमान जी क्रोधित हो जाते है। हनुमान जी अपने भक्तों से जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं। वह ना सिर्फ अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं, बल्कि हर तरह के संकट से उनकी रक्षा भी करते हैं। आज हम जानेंगे कि मंगलवार के दिन हमें क्या नहीं करना चाहिए। जिससे राम भक्त हनुमान क्रोधित ना हो।

 

यह भी पढ़े :  India news today in hindi 01 November : 125 यूनिट का बिल ही नहीं, तो हम मुफ्त 300 यूनिट का क्या करेंगे? CM जय राम ने कांग्रेस पर निशाना साधा

 ⁠

 

ना खाएं ये चीजें : मंगलवार के दिन मांस, मछली अंडा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपका अच्छा खासा जीवन बर्बाद हो सकता है।

ना खरीदें लोहे का सामान : अगर आप मंगलवार को हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हो तो स्टील के बर्तन और धारवाली चीजें जैसे कि नेल कटर, चाकू और कैंची इस दिन नहीं खरीदनी चाहिए। मंगलवार के दिन लोहा खरीदना अशुभ माना जाता है।

नमक ना खाएं : मंगलवार के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपको हर काम में बाधा का सामना करना पड़ता है और सेहत पर भी काफी बुरा असर पड़ता है।

कर्ज देने से बचें : कई लोग बिना कुछ सोचे समझे मंगलवार के दिन भी कर्ज दे देते है। कई मान्यताओं की माने तो इस दिन कर्ज देने से उसके वापस मिलने की संभावना काफी कम रहती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में