उपचार के दौरान मौत मामले में चिकित्सक और कंपाउडर गिरफ्तार |

उपचार के दौरान मौत मामले में चिकित्सक और कंपाउडर गिरफ्तार

उपचार के दौरान मौत मामले में चिकित्सक और कंपाउडर गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : April 5, 2022/3:07 pm IST

नोएडा (उप्र),पांच मार्च (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर कस्बे में कथित तौर पर गलत इलाज से एक महिला की मौत मामले में पुलिस ने चिकित्सक और उसके कंपाउंडर को मंगलवार को गिरफ्तार किया ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जेवर कस्बे में रहने वाली रेखा (29 ) को 31 मार्च को उनके परिजनों ने उपचार के लिए कस्बे के ही एक क्लीनिक में भर्ती कराया था।

उन्होंने बताया कि परिजन का आरोप है कि चिकित्सक तथा उसके कंपाउंडर ने महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिसकी वजह से उसकी तबीयत और खराब हो गई, इसके बाद उसे उपचार के लिए एक अन्य अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के भाई ने चिकित्सक सहित कई लोगों को नामित करते हुए मामला दर्ज कराया था।

इस घटना से आक्रोशित महिला के परिजन ने कस्बे में जाम लगाया तथा चिकित्सक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा जा रहा है कि चिकित्सक के पास उचित मेडिकल दस्तावेज नहीं हैं और वह उनके बगैर ही लोगों का उपचार कर रहा है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सक के क्लीनिक को सील कर दिया है और विभाग भी इस मामले की जांच कर रहा है।

थाना जेवर पुलिस ने चिकित्सक तथा उसके कंपाउंडर को गिरफ्तार किया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा सं शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)