पांच करोड़ रुपए कीमत का डोडा पोस्त जब्त , एक आरोपी गिरफ्तार

पांच करोड़ रुपए कीमत का डोडा पोस्त जब्त , एक आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 19, 2024 / 09:52 PM IST,
    Updated On - July 19, 2024 / 09:52 PM IST

जयपुर, 19 जुलाई (भाषा) राजस्थान में चूरू जिले के भानीपुरा थानाक्षेत्र में पुलिस ने पांच करोड़ रुपये के डोडा पोस्त (एक तरह का मादक पदार्थ) जब्त कर एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कंटेनर सहित कीमत करीब पांच करोड़ रुपए आंकी गई है।

चूरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि पुलिस दल ने नाकेबंदी के दौरान सरदारशहर की तरफ से आ रहे नागालैंड नंबर के एक ट्रक कंटेनर को रोका और उसकी तलाशी ली।

उन्होंने बताया कि तस्करी के लिये कंटेनर को बंद बॉडी करवा कर दिया गया था और डाक पार्सल लिखवाकर चावल की बोरियों के नीचे डोडा पोस्त छुपाए पाये गये।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने कंटेनर से कुल 30 क्विंटल 75 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर पंजाब निवासी अंतर्राज्यीय तस्कर दलजीत सिंह (43) को मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया है।

भाषा कुंज पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार