आठ लाख रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण चुराने के आरोप में घरेलू सहायक गिरफ्तार

आठ लाख रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण चुराने के आरोप में घरेलू सहायक गिरफ्तार

आठ लाख रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण चुराने के आरोप में घरेलू सहायक गिरफ्तार
Modified Date: November 14, 2025 / 05:05 pm IST
Published Date: November 14, 2025 5:05 pm IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक घरेलू सहायक को नोएडा में अपने नियोक्ता के घर से कथित तौर पर आठ लाख रुपये से अधिक की नकदी और लगभग 16 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार वह नेपाल भागने की फिराक में था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नेपाल के मूल निवासी गणेश घरती मगर के रूप में हुई है और एक गुप्त सूचना के बाद उसे बृहस्पितवार रात आईएसबीटी कश्मीरी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, उनके मुखबिर ने अपराध शाखा के अधिकारियों को सूचना दी कि दो दिनों से दिल्ली में छिपा आरोपी कश्मीरी गेट से नेपाल जाने वाली बस में सवार होने की योजना बना रहा है।

एक टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान, नोएडा में रसोइया और घरेलू सहायक के रूप में काम करने वाले मगर ने 10 नवंबर को अपने मालिक के घर से नकदी और गहनों से भरा एक नीला बैग चुराने की बात कबूल की।

पुलिस ने बताया कि उसने 8.25 लाख रुपये नकद और लगभग 16 लाख रुपये के सोने के आभूषण चुराए।

पुलिस ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उस पर लगभग 11 लाख रुपये का कर्ज था।

अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चोरी की गई नकदी में से 15,000 रुपये पहले ही खर्च कर चुका है।’

उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

भाषा तान्या पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में