Donald Trump On US-India Trade Deal: ‘मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त पीएम मोदी ने बात करने के लिए उत्सुक’, ट्रेड डील पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

Donald Trump On US-India Trade Deal: भारत के साथ ट्रेड डील पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 11:10 AM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 11:10 AM IST

Donald Trump On Trade Deal | Photo Credit: File

HIGHLIGHTS
  • भारत के साथ ट्रेड डील पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान।
  • ट्रंप ने कहा- मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त पीएम मोदी ने बात करने के लिए उत्सुक।
  • पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान का जवाब दिया है।

नई दिल्ली: Donald Trump On US-India Trade Deal: भारत के साथ ट्रेड डील पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा कि, वह पीएम मोदी से अगले हफ्ते बिजनेस के सिलसिले में बात करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रया दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ”भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार से संबंधित बातचीत भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का रास्ता खोलेगी। हमारी टीम इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।”

यह भी पढ़ें: UP Road Accident News: दो बाइकों में हुई भिड़ंत, 2 युवकों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर 

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Donald Trump On US-India Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर बयान देते हुए कहा था कि, ”मुझे पूरा विश्वास है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता के सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई मुश्किल नहीं होगी। वह जल्द ही अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से बात करेंगे।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में जो बाधाएं हैं, उन्हें दूर करने के लिए बातचीत जारी है। इसे भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि, ”मैं आने वाले हफ्तों में अपने सबसे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे भरोसा है कि हमारे दोनों देशों के बीच बातचीत ठीक से पूरी हो जाएगी और इसमें कोई मुश्किल नहीं आएगी।” अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों में सुधार का संकेत दे रहा है।

यह भी पढ़ें: Baloda Bazar News: कमरे में इस हालत में मिली पति-पत्नी की लाश, देखने वालों के भी उड़े होश, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच 

ट्रंप ने भारत पर लगाया है 50 प्रतिशत टैरिफ

Donald Trump On US-India Trade Deal: अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाए जाने और भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर दोनों देशों के बीच संबंध दो दशकों में संभवत: सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और रूसी तेल की खरीद के लिए एक्सट्रा 25 फीसदी टैरिफ लगाया है। इससे भारत पर कुल टैरिफ 50 टैरिफ हो गया है, जो दुनिया में सबसे अधिक है।