UP Road Accident News: दो बाइकों में हुई भिड़ंत, 2 युवकों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर
UP Road Accident News: दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
Agra Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- देवरिया में दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत।
- हादसे में दो युवकों की मौके पर हुई मौत।
- हादसे में एक युवक की हालत गंभीर, इलाज जारी।
देवरिया: UP Road Accident News: देवरिया जिले के मिश्रौली गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह दुर्घटना कंचनपुर-गोरयाघाट मार्ग पर मंगलवार रात करीब 11 बजे हुई जब रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गोरयाघाट निवासी राजू गोंड (24) और अंकित गोंड (25) कुछ काम निपटाकर घर लौट रहे थे।
दो बाइकों में हुई भिड़ंत
UP Road Accident News: उन्होंने बताया कि उसी समय, बरियारपुर थाना क्षेत्र के बेलवनिया उपाध्याय गांव का राजन प्रसाद (26) विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहा था। पुलिस ने बताया कि मिश्रौली गांव के पास एक स्थानीय मंदिर के सामने दोनों मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई, जिससे राजू गोंड और राजन प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि अंकित गोंड गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज चल रहा है।रामपुर कारखाना थाने के प्रभारी अभिषेक कुमार राय ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलें जब्त कर ली गई हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Facebook



