डा. चंदन तिवारी को पहला आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेद्वी सम्मान

डा. चंदन तिवारी को पहला आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेद्वी सम्मान

डा. चंदन तिवारी को पहला आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेद्वी सम्मान
Modified Date: January 14, 2026 / 06:03 pm IST
Published Date: January 14, 2026 6:03 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) सहायक प्रोफेसर डॉ चंदन तिवारी को उनके शोध प्रबंध के लिए प्रथम ‘आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी शोध’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

‘आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी मेमोरियल ट्रस्ट’ ने यहां जारी एक बयान में बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ विश्वनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता वाले छह सदस्यीय निर्णायक मंडल ने डॉ तिवारी के शोध प्रबंध ‘आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का भाषा चिंतन’ को शोध सम्मान के लिए चयनित किया है।

बयान के मुताबिक, ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ अपर्णा द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के रहने वाले तिवारी ने ‘आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी भाषा चिंतन’ विषय पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय से वर्ष 2022 में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी और वह राजस्थान के सलूंबर जिले के राजकीय महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर (अतिथि संकाय) के तौर पर कार्यरत हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मार्च में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा राजकमल प्रकाशन चयनित शोध प्रबंध को एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित करेगा।

भाषा नोमान

नरेश नोमान

नरेश


लेखक के बारे में