डीआरडीओ ने सशस्त्र बलों के लिए सर्दी के कपड़ों के उत्पादन के लिए निजी कंपनियों को तकनीक सौंपी

डीआरडीओ ने सशस्त्र बलों के लिए सर्दी के कपड़ों के उत्पादन के लिए निजी कंपनियों को तकनीक सौंपी

डीआरडीओ ने सशस्त्र बलों के लिए सर्दी के कपड़ों के उत्पादन के लिए निजी कंपनियों को तकनीक सौंपी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: December 28, 2021 10:38 pm IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सशस्त्र बलों के लिए अत्यधिक ठंड में पहने जाने वाले कपड़ों के उत्पादन की खातिर स्वदेशी रूप से विकसित तकनीक पांच भारतीय कंपनियों को दी है।

सशस्त्र बलों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का उत्पादन करने के लिए सरकार के प्रयासों के तहत भारतीय रक्षा कंपनियों को प्रौद्योगिकी सौंपी गयी।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने 27 दिसंबर को पांच भारतीय कंपनियों को स्वदेश में विकसित अत्यधिक ठंड वस्त्र प्रणाली (ईसीडब्ल्यूएस) प्रौद्योगिकी सौंपी। मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सेना को ग्लेशियर और हिमालय की चोटियों में अपने सतत अभियानों के लिए ईसीडब्ल्यूएस की आवश्यकता है।

 ⁠

सेना कुछ समय पहले तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए अत्यधिक ठंड के मौसम के कपड़ों और संबंधित वस्तुओं का आयात करती थी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डीआरडीओ द्वारा डिजाइन ईसीडब्ल्यूसीएस को 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर उपयुक्त रूप से गर्मी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

भाषा अविनाश माधव

माधव


लेखक के बारे में