डीआरडीओ ने 75 प्रौद्योगिकी-प्राथमिकता क्षेत्रों की सूची जारी की
डीआरडीओ ने 75 प्रौद्योगिकी-प्राथमिकता क्षेत्रों की सूची जारी की
नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने वाले 75 प्रौद्योगिकी-प्राथमिकता क्षेत्रों की मंगलवार को एक सूची जारी की।
रक्षा विनिर्माण में अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) पर जोर देने के लिए निजी उद्योग और अकादमिक जगत को प्रोत्साहित करने के वास्ते आयोजित अनुसंधान चिंतन शिविर में यह सूची जारी की गई।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘डीआरडीओ प्रौद्योगिकी पूर्वदृष्टि, 2023 में सभी क्षेत्रों, श्रेणियों और प्रौद्योगिकी विकास गतिविधियों का भी उल्लेख किया गया है। यह दस्तावेज प्रौद्योगिकी के उन क्षेत्रों को चिह्नित करता है, जिन पर डीआरडीओ की विभिन्न प्रयोगशालाएं अभी काम कर रही हैं।’’
इसमें कहा गया है कि 75 प्रौद्योगिकी-प्राथमिकता क्षेत्रों पर जोर दिया जाना, उद्योग के स्वदेशीकरण एवं रक्षा प्रौद्योगिकी पर नवाचार को प्रोत्साहित कर रक्षा विनिर्माण क्षेत्र को मजबूती से आगे बढ़ाएगा।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गतिविधियों की सूची भविष्य के उन प्रौद्योगिकी क्षेत्रों की पहचान करती है, जो देश की सुरक्षा मजबूत करने के वास्ते रक्षा प्रणालियों के विकास और रक्षा अनुसंधान एवं विकास के लिए आवश्यक हैं।
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे।
भाषा सुभाष नरेश
नरेश

Facebook



