डीआरडीओ ने आकाश प्रणाली का सीलबंद विवरण एमएसक्यूएए को सौंपा

डीआरडीओ ने आकाश प्रणाली का सीलबंद विवरण एमएसक्यूएए को सौंपा

डीआरडीओ ने आकाश प्रणाली का सीलबंद विवरण एमएसक्यूएए को सौंपा
Modified Date: December 4, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: December 4, 2022 8:36 pm IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने आकाश हथियार प्रणाली (भारतीय सेना संस्करण) के तकनीकी विनिर्देश व गुणवत्ता दस्तावेज समेत सीलबंद विवरण (एएचएसपी) को प्रक्षेपास्त्र प्रणाली गुणवत्ता आश्वासन एजेंसी (एमएसक्यूएए) से संबंधित प्राधिकरण को सौंप दिया है, जिससे इसके उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को हैदराबाद में सीलबंद विवरण (एएचएसपी) सौंपा गया।

उसने एक बयान में कहा, ‘‘एएचएसपी हस्तांतरण के हिस्से के रूप में तकनीकी विनिर्देश व गुणवत्ता दस्तावेज एवं पूर्ण हथियार प्रणाली घटकों की ड्राइंग को प्रोजेक्ट आकाश द्वारा एमएसक्यूएए को सौंपा गया।’’

 ⁠

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एएचएसपी हस्तांतरण को एक ऐतिहासिक अवसर करार देते हुए डीआरडीओ, भारतीय सेना व उद्योग जगत को बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह रक्षा सेवाओं की आवश्यकता को पूरा करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

आकाश पहली अत्याधुनिक स्वदेशी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जो लगभग एक दशक से सशस्त्र बलों के साथ भारतीय आकाश की रक्षा कर रही है।

बयान के अनुसार, ‘‘इसे भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना द्वारा 30,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मूल्य के साथ शामिल किया गया है, जो स्वदेशी मिसाइल प्रणाली के लिए सबसे बड़ी एकल प्रणाली ऑर्डर में से एक है।’’

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में