बंगाल के मुर्शिदाबाद में मिला ड्रोन घातक नहीं: बीएसएफ |

बंगाल के मुर्शिदाबाद में मिला ड्रोन घातक नहीं: बीएसएफ

बंगाल के मुर्शिदाबाद में मिला ड्रोन घातक नहीं: बीएसएफ

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 10:24 PM IST
,
Published Date: May 11, 2025 10:24 pm IST

कोलकाता, 11 मई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने रविवार को जनता से पूर्वी सीमा पर अफवाहें न फैलाने का आग्रह किया और मुर्शिदाबाद में मिले ड्रोन को एक हानिरहित फोटोग्राफी उपकरण बताया, जिसमें कोई पेलोड क्षमता नहीं है।

मुर्शिदाबाद में मिले एक ड्रोन को लेकर एक बयान में बीएसएफ ने इस बात पर जोर दिया कि यह एक गैर-घातक, वाणिज्यिक उपकरण था जिसमें कोई पेलोड क्षमता नहीं थी और इसका इस्तेमाल आमतौर पर कार्यक्रमों के दौरान फोटोग्राफी के लिए किया जाता था।

बीएसएफ ने स्पष्ट किया कि ऐसे ड्रोन ‘‘हमारे छायाकारों द्वारा किसी समारोह या कार्यक्रम को कवर करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं और इनकी भार वहन करने की क्षमता नहीं होती है।’’

बीएसएफ के अनुसार, ड्रोन ‘‘भारतीय क्षेत्र में काफी अंदर से बरामद किया गया है, जिसकी रेंज केवल 400-500 मीटर है, उड़ान का समय 15-20 मिनट है जो इस्तेमाल की जा रही बैटरी पर निर्भर करता है, इसमें 4के कैमरा है और कोई भार वहन करने की क्षमता नहीं है।’’

इसने कहा, ‘‘इसलिए इसे उस तरह से नहीं देखा जाना चाहिए जैसा कि हम इन दिनों सुन रहे हैं। बरामद ड्रोन को शमशीरगंज पुलिस थाने को सौंप दिया गया है और वे इसका इस्तेमाल करने वालों की तलाश कर रहे हैं।’’

मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल का एक सीमावर्ती जिला है जो बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करता है।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)