जम्मू कश्मीर के राजौरी में मादक पदार्थ तस्कर हिरासत में लिया गया |

जम्मू कश्मीर के राजौरी में मादक पदार्थ तस्कर हिरासत में लिया गया

जम्मू कश्मीर के राजौरी में मादक पदार्थ तस्कर हिरासत में लिया गया

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 02:53 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 2:53 pm IST

जम्मू, 11 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण (पीआईटी-एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बरेरी नौशेरा निवासी सन्नी कुमार उर्फ ​​सुंडी एक आदतन अपराधी है और सीमावर्ती जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामलों में शामिल रहा है।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘(इस मामले में) सक्षम अधिकारी से पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत हिरासत वारंट प्राप्त किया गया। वारंट पर कार्रवाई करते हुए कुमार को हिरासत में लिया गया है और जम्मू जेल में रखा गया है।’’

भाषा

योगेश सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)