जम्मू में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन जब्त

जम्मू में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन जब्त

जम्मू में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन जब्त
Modified Date: August 23, 2025 / 09:00 am IST
Published Date: August 23, 2025 9:00 am IST

जम्मू, 23 अगस्त (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को बताया कि उसने जम्मू-कश्मीर में एक मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ा है और उसके पास से 50 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की है।

बीएसएफ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि बीएसएफ और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों ने 22 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मीरां साहिब क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान में तस्कर को गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और कुछ और गिरफ्तारियां व बरामदगियां होने की संभावना है।

 ⁠

भाषा खारी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में