दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत से गिरने के बाद नशे में धुत्त मजदूर की मौत, एक अन्य घाायल

दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत से गिरने के बाद नशे में धुत्त मजदूर की मौत, एक अन्य घाायल

दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत से गिरने के बाद नशे में धुत्त मजदूर की मौत, एक अन्य घाायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: March 7, 2021 10:02 am IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) दक्षिण दिल्ली के हौज खास में एक निर्माणाधीन इमारत की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद 18 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

शनिवार को घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि इंद्रजीत (18) और संतोष (22) निर्माणाधीन इमारत के निर्माण स्थल पर मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। दोनों उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले थे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इमारत की तीसरी मंजिल की बालकनी से दोनों गिर गए।

डीसीपी ने कहा कि इंद्रजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष को कैट की एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि अपराध शाखा की टीम ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना की जांच की जा रही है।

भाषा कृष्ण दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में