Promotion ke badle Sex: 'बेड पर आ जाओ थानेदार बना देंगे' महिला SI को वाट्सएप पर ऑफर देकर बुरे फंसे DSP साहब | DSP Demands Sex to Lady SI for Promotion

Promotion ke badle Sex: ‘बेड पर आ जाओ थानेदार बना देंगे’ महिला SI को वाट्सएप पर ऑफर देकर बुरे फंसे DSP साहब

'बेड पर आ जाओ थानेदार बना देंगे' महिला SI को वाट्सएप पर ऑफर देकर बुरे फंसे DSP साहब! Promotion ke badle Sex

Edited By :   September 22, 2023 / 12:36 PM IST

पटना: Promotion ke badle Sex जब किसी इंसान का शोषण होता है तो पुलिस के पास जाता है, ताकि उसे न्याय मिल सके। लेकिन कानून का रखवाला भी शोषण करने वाला बन जाए तो फिर न्याय व्यवस्था का क्या होगा? कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाला मामला बिहार से सामने आया है, जहां डीएसपी साहब ने प्रमोशन के लिए महिला सब इंस्पेक्टर को बिस्तर पर आने का ऑफर दिया है। मामले में महिला अधिकारी की शिकायत पर जांच के बाद डीएसपी को दोषी पाया गया है।

Read More: MP Assembly Election 2023: अब इस दिग्गज ने छोड़ी भाजपा, कल थामेंगे कांग्रेस का हाथ 

Promotion ke badle Sex मिली जानकारी के अनुसार एक महिला सब इंस्पेक्टर ने मोहनियां डीएसपी फैज अहमद खां पर व्हाट्सएप चैट में अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि महिला सब इंस्पेक्टर से DSP ने कहा था बेड पर आ जाओ थानेदार बना देंगे। इसके बाद महिला दारोगा ने सख्त एतराज जताया और इसकी शिकायत एसपी से की थी।

Read More: Bilashpur News: स्कूल वैन में लगी आग, दो छात्राएं आग में झुलसी, पुलिस ने जताई ये आशंका

एसपी ने मामले की जांच कराई और आरोप सही पाए गए। एसपी ने जांच रिपोर्ट शाहाबाद रेंज के डीआईजी को भेजा दिया तब डीआईजी नवीन चन्द्र झा ने उनपर विभागीय कार्रवाई के साथ निलंबित करने की अनुशंसा की है। अब पुलिस मुख्यालय इस जांच रिपोर्ट का अध्ययन कर आगे कार्रवाई करेगी। बताया जा रहा है कि डीएसपी के खिलाफ जल्द एक्शन लिया जा सकता है।

Read More: Today News Live Update 22 September: कांग्रेस मुख्यालय से राहुल गांधी का संबोधन, देखें लाइव… 

महिला सब इंस्पेक्टर के लगाए आरोपों पर एसपी ने जांच आतंरिक परिवाद समिति को सौंपी थी। आरोप बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी के खिलाफ था तो आतंरिक परिवाद समिति ने कैमूर डीएम से उपसमाहर्ता स्तर के एक अधिकारी को डीएसपी के खिलाफ जांच समिति में शामिल करने का अनुरोध किया था। तब डीएम ने वरीय उपसमाहर्ता सविता कुमारी को जांच के लिए भेजा था।

Read More: Rajasthan IPS Transfer List: दो दर्जन प्रशासनिक अफसरों का तबादला, बदले गए इन जिलों के जिला अधिकारी

इसके साथ ही पांच सदस्सीय जांच समिति में सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर सीमा पटेल, महिला थाने की थानेदार पूनम कुमारी को भी शामिल किया गया था। आंतरिक परिवाद समिति की जांच में महिला सब इंस्पेक्टर के आरोप सही पाए गए। तब समिति ने एसपी को जांच रिपोर्ट दी थी।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 के Whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए यहां करें क्लिक

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक