नेपाल में स्थिति सामान्य होने के बाद डीटीसी ने वहां के लिए बस सेवा पुन: शुरू की

नेपाल में स्थिति सामान्य होने के बाद डीटीसी ने वहां के लिए बस सेवा पुन: शुरू की

नेपाल में स्थिति सामान्य होने के बाद डीटीसी ने वहां के लिए बस सेवा पुन: शुरू की
Modified Date: October 3, 2025 / 08:15 pm IST
Published Date: October 3, 2025 8:15 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) नेपाल में हिंसा के चलते निलंबित की गई दिल्ली-काठमांडू अंतरराष्ट्रीय बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी के अनुसार, नेपाल में हालात स्थिर होने के बाद दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा संचालित इस बस सेवा को पिछले माह पुनः शुरू किया गया।

उन्होंने कहा, “नेपाल में अशांति के कारण 10 सितंबर को बस सेवा निलंबित कर दी गई थी। उस समय एक बस वहां फंस भी गई थी। बस के सही सलामत लौटने और स्थिति में सुधार होने के बाद सेवा को फिर से शुरू किया गया।”

 ⁠

अधिकारी ने यह भी बताया कि सेवा के पुनः शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है और यात्री पहले की तरह ही यात्रा कर रहे हैं।

भाषा खारी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में