डीवाईएफआई ने पत्रकार के खिलाफ ‘चरमपंथी’ टिप्पणी की निंदा की

डीवाईएफआई ने पत्रकार के खिलाफ ‘चरमपंथी’ टिप्पणी की निंदा की

  •  
  • Publish Date - January 3, 2026 / 12:09 PM IST,
    Updated On - January 3, 2026 / 12:09 PM IST

तिरुवनंतपुरम, तीन जनवरी (भाषा) सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा डीवाईएफआई ने एसएनडीपी योगम के महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन द्वारा एक टीवी रिपोर्टर को ‘चरमपंथी’ कहे जाने की कड़ी आलोचना की है। संगठन ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी श्री नारायण धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ है।

श्री नारायण धर्म परिपालन (एसएनडीपी) योगम राज्य के पिछड़े ईझवा समुदाय का एक संगठन है।

‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवाईएफआई) ने शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि इस तरह के बयान विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ वैचारिक प्रतिरोध के सामूहिक प्रयासों को केवल कमजोर करेंगे।

डीवाईएफआई ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब समाज को धार्मिक और जातीय आधार पर बांटने की संघ परिवार और जमात-ए-इस्लामी की कोशिशों के खिलाफ एकजुट और मजबूत वैचारिक प्रतिरोध की आवश्यकता है, इस तरह के बयान सामूहिक प्रयासों को कमजोर करते हैं।’’

डीवाईएफआई ने कहा कि किसी भी व्यक्ति या समूह को ऐसा हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए जिससे लोगों की एकता को नुकसान पहुंचे।

वामपंथी संगठन ने वेल्लापल्ली नटेसन से अपना बयान वापस लेने का आग्रह किया।

यह विवाद बुधवार को तब शुरू हुआ जब एक पत्रकार ने नटेसन से मलप्पुरम जिले पर उनकी टिप्पणियों के बारे में सवाल किया था। टीवी पर प्रसारित वीडियो में नटेसन गुस्से में प्रतिक्रिया देते और पत्रकार का माइक एक तरफ हटाते हुए वहां से जाने के लिए कहते दिख रहे हैं।

भाषा सुमित सुरभि

सुरभि