उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों की निगरानी के लिए ‘ई-डिटेक्शन’ प्रणाली सोमवार से लागू

उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों की निगरानी के लिए ‘ई-डिटेक्शन’ प्रणाली सोमवार से लागू

उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों की निगरानी के लिए ‘ई-डिटेक्शन’ प्रणाली सोमवार से लागू
Modified Date: January 18, 2026 / 08:26 pm IST
Published Date: January 18, 2026 8:26 pm IST

देहरादून, 18 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड परिवहन विभाग सोमवार से ‘ई-डिटेक्शन’ प्रणाली की शुरूआत करने जा रहा है जिसके माध्यम से वाहन चलाने के लिए जरूरी वैध प्रमाणपत्रों के बिना प्रदेश में प्रवेश करने वाली गाड़ियों का स्वत: ई-चालान हो जाएगा । अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि वाहनों की ई-निगरानी के लिए प्रदेश के सात टोल प्लाजा पर ‘ई-डिटेक्शन’ प्रणाली लगा दी गयी है ।

उन्होंने बताया कि यह प्रणाली फास्टैग के जरिए वाहनों के पंजीकरण नंबरों को दर्ज करेगी और फिर परिवहन मंत्रालय के डेटाबेस पोर्टल ‘वाहन’ के जरिए उस गाड़ी के पंजीकरण, बीमा, प्रदूषण, रोड टैक्स और फिटनेस जैसे प्रमाणपत्रों का सत्यापन करेगी ।

 ⁠

उनके मुताबिक, अगर जांच में कोई प्रमाणपत्र कम पाया जाता है या सही नहीं पाया जाता या उसकी वैधता समाप्त पायी जाती है तो यह प्रणाली उसे चिन्हित कर देगी और वाहन का स्वत: ‘ई-चालान’ हो जाएगा । वाहन मालिक को उसके मोबाइल फोन पर इसका संदेश मिल जाएगा जिसका भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा ।

अधिकारियों ने बताया कि यह प्रणाली देहरादून में लच्छीवाला टोल प्लाजा, हरिद्वार में बहादराबाद, भगवानपुर टोल प्लाजा और उधमसिंह नगर जिले में जगतापुर पट्टी, बनुषी, देवरिया और नगला टोल प्लाजा पर लगाई गयी है ।

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान


लेखक के बारे में