Stock Market Fraud: शेयर बाजार के निवेशक सावधान, भूलकर भी न करें ये गलती, लग सकता है लाखों का चूना
Stock Market Fraud: शेयर बाजार के निवेशक सावधान, भूलकर भी न करें ये गलती, लग सकता है लाखों का चूना
Stock Market Fraud
Stock Market Fraud: क्या आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं? अगर हां तो सावधान हो जाएं और निवेश करने से पहले 10 बार सोचें, वरना आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं। दरअसल, राजधाैनी दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर को शेयर बाजार का खूब चस्का था। वो मोटे पैसे कमाने के चक्कर में कुछ ऐसी गलती कर बैठे की उनके अकाउंट से करीब 24 लाख रुपए पार हो गए।
Read More: DU ABVP President Video Viral: डीयू में भाषण के नाम पर मचा बवाल, बदतमीजी पर उतर आए ABVP अध्यक्ष, वीडियो वायरल
स्टॉक ट्रेडिंग से जुड़े वीडियो से सावधान!
दरअसल, साइबर क्रिमिनल्स ने डॉक्टर को स्टॉक मार्केट से हाई रिटर्न कमाने का वादा किया था, जिसके झांसे में आकर डॉक्टर को भारी नुकसान झेलना पड़ा। विक्टिम डॉक्टर ने इकी शिकायत पुलिस से की।डॉक्टर को स्टॉक मार्केट से संबंधित वीडियो देखना काफी पसंद था। इंटरनेट पर उसे एक वीडियो नजर आया, जिसने एक ग्रुप की जानकारी दी। यह ग्रुप ढेरों लिंक से भरा पड़ा था, जिसमें स्टॉक ट्रेडिंग से जुड़े कई वीडियो थे, जो ऑनलाइन क्लासेस देने का वादा करते हैं।
Read More: Gold-Silver Price Today: फिर बढ़े सोने के भाव, चांदी में आई गिरावट, देखें अपने शहर का ताजा रेट
विनिंग शेयर के नाम पर जाल में फंसाया
डॉक्टर ने बताया कि वे लिंक के जरिए उस ग्रुप में शामिल हो गए। ग्रुप में एड होने के बाद डॉक्टर को एक इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग अकाउंट ओपेन करने को कहा गया, जिसके बाद उन्होंने फोन में एक ऐप इंस्टॉल किया। ऐप में डायरेक्ट रुपये ट्रांसफर करने की सुविधा नहीं थी, जिसके बाद ग्रुप के एडमिन ने उन्हें सलाह दी की वह एक स्पेसेफिक अकाउंट में कुछ रुपयों की ट्रांजैक्शन कर दें। इसके बाद डॉक्टर को IPO सब्सक्रिप्शन लेने को कहा गया। फिर डॉक्टर पर दबाव बनाया कि वह एक बड़ा डिपॉजिट कर दें। इसके बाद उन्हें कुछ विनिंग शेयर मिलेंगे। ऐसा कहकर डॉक्टर को जाल में फंसाने की कोशिश की गई।
Read More: दर्दनाक हादसा… एक ही झटके में खत्म हो गई पांच जिंदगियां, दो की हालत नाजुक, जानें माजरा
जब डॉक्टर का अकाउंट डिसेबल हुआ और पैसे पार हुए तो उसे पहले कुछ समझ नहीं आया। फिर उसने आसपास के लोगों को इस बारे में बताया, जिसके बाद उसे समझ आया की उसके साथ ठगी हुई है। डॉक्टर ने 8 फरवरी को पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है।

Facebook



