जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
Modified Date: April 19, 2025 / 01:50 pm IST
Published Date: April 19, 2025 1:50 pm IST

श्रीनगर, 19 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर में शनिवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था और इस दौरान जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 71.20 डिग्री पूर्वी देशांतर और 36.10 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर 130 किलोमीटर की गहराई में था।

 ⁠

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 396 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए।

भाषा शोभना सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में