Earthquake In Bay of Bengal : बंगाल की खाड़ी में आया भूकंप, 4.4 की तीव्रता के साथ 70 की गहराई की गई दर्ज
Earthquake In Bay of Bengal : बंगाल की खाड़ी में सोमवार रात को भूकंप का झटका महसूस किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार
Earthquake
नई दिल्ली : Earthquake In Bay of Bengal : बंगाल की खाड़ी में सोमवार रात को भूकंप का झटका महसूस किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया है। यह भूकंप सोमवार की रात को 1.29 बजे आया। साथ ही इसकी गहराई 70 किमी दर्ज की गई है।
एनसीएस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Earthquake In Bay of Bengal : एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भूकंप की तीव्रता: 4.4, 11-09-2023 को 01:29:06 पर आया, अक्षांश: 9.75 और लंबाई: 84.12, गहराई: 70 किलोमीटर, स्थान: बंगाल की खाड़ी, भारत।”
An earthquake of magnitude 4.4 hit Bay of Bengal at 01:29 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/cFx89yJ2ka
— ANI (@ANI) September 10, 2023
एनसीएस के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को त्रिपुरा के धर्मनगर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, भूकंप 43 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया।
मोरक्को में हुई 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
Earthquake In Bay of Bengal : इससे पहले, अफ्रीकी देश मोरक्को में शनिवार को आए भूकंप ने व्यापक तबाही मचाई थी। भूकंप में अब तक मरने वालों की संख्या 2 हजार से ज्यादा हो चुकी है। भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई गई है। भूकंप के कारण दो हजार से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। वहीं काफी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं।

Facebook



