Indore Weather Update
भोपाल : MP Weather Update : मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटो से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जेलों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में चक्रवात बनने के चलते आने वाले 24 घंटो में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
MP Weather Update : मध्य प्रदेश के मुरैना में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी गई है जबकि शिवपुरी, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, विदिशा, सागर, नरसिंहपुर में अति वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बैतूल नर्मदा पुरम, सीहोर, रायसेन, देवास, हरदा, खंडवा, अशोक नगर, भिंड, दतिया, खरगोन, धार, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, सिवानी और बालाघाट माध्यम से भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है।
MP Weather Update : मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एमपी में सतत रूप से बारिश होने का क्रम जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, छतरपुर, रायसेन, शिवपुरी, दतिया जिले में रविवार की सुबह तक भारी-भारी दर्ज की गई है। जबकि हरदा, गुना, सीहोर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, सागर, आगर, भिंड जिलों में माध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में भी कई जिलों में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है।