गुजरात के कच्छ में 3.3 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं

गुजरात के कच्छ में 3.3 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं

गुजरात के कच्छ में 3.3 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं
Modified Date: July 31, 2025 / 02:25 pm IST
Published Date: July 31, 2025 2:25 pm IST

अहमदाबाद, 31 जुलाई (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले में बृहस्पतिवार सुबह 3.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी।

गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया कि सुबह नौ बजकर 52 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसका केंद्र जिले के बेला से 16 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित था।

जिला आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।

 ⁠

कच्छ जिला भूकंप के लिहाज से ‘अत्यंत उच्च जोखिम’ क्षेत्र है और वहां कम तीव्रता के भूकंप के झटके अक्सर महसूस किए जाते हैं।

कच्छ में 2001 में भूकंप ने तबाही मचाई थी। ये पिछले 200 सालों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था।

जिले के कई कस्बे और गांव लगभग पूरी तरह बर्बाद हो गए थे, जबकि इस भूकंप के कारण 13,800 लोग मारे गए और 1.67 लाख लोग घायल हो गए थे।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में