असम में 3.9 तीव्रता का भूकंप

असम में 3.9 तीव्रता का भूकंप

असम में 3.9 तीव्रता का भूकंप
Modified Date: January 8, 2026 / 08:28 pm IST
Published Date: January 8, 2026 8:28 pm IST

गुवाहाटी, आठ जनवरी (भाषा) राज्य और उसके पड़ोसी इलाकों में 5.1 तीव्रता के झटके के तीन दिन बाद बृहस्पितवार शाम को असम में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया।

अधिकारियों के अनुसार, नवीनतम भूकंप का केंद्र उदलगुरी जिले में 10 किमी की गहराई पर था।

इसे शाम 7.30 बजे 26.71 उत्तरी अक्षांश और 92.30 पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया।

 ⁠

गुवाहाटी समेत राज्य के मध्य और उत्तरी हिस्सों में झटके महसूस किये गये।

अधिकारियों ने बताया कि किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।

सोमवार का भूकंप मोरीगांव जिले में 50 किमी की गहराई पर आया था। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए और मोरीगांव, नलबाड़ी, सोनितपुर और नगांव जिलों में घरों और ढांचों को मामूली क्षति हुई।

पूर्वोत्तर क्षेत्र उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है, जिससे यह क्षेत्र भूकंप के प्रति संवेदनशील हो जाता है।

भाषा तान्या नरेश

नरेश


लेखक के बारे में