दावत में मछली की सब्जी खाना पड़ा महंगा, बीमार पड़ गए 100 से ज्यादा लोग, मचा हड़कंप

Eating fish curry in the feast was expensive, more than 100 people fell ill

दावत में मछली की सब्जी खाना पड़ा महंगा, बीमार पड़ गए 100 से ज्यादा लोग, मचा हड़कंप

Uttarkashi accident MP tourist's death

Modified Date: May 11, 2023 / 09:25 pm IST
Published Date: May 11, 2023 8:45 pm IST

गोलपाडा : असम के गोलपाडा जिले में एक अनुष्ठान भोज में भाग लेने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार पड़े। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Read More : 15 मई से इन राशियों की चमकने वाली है किस्मत, जातकों पर होगी धन की वर्षा, छप्पड़ फाड़ के आएगा पैसा ही पैसा 

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक परेश कालिता ने संवाददाताओं को बताया कि मेघालय की सीमा से लगे मरियमपुर गांव में गारो समुदाय के एक सदस्य के घर में बुधवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और उसके बाद भोज परोसा गया। उन्होंने बताया कि कई लोगों के बीमार होने की सूचना मिली और 100 से अधिक लोगों को गोलपाडा के सरकारी अस्पताल और जिले के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

Read More : Realme 11 Pro सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 200MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, मात्र इतनी होगी कीमत

कालिता ने बताया कि उन्हें संदेह है कि मछली खाने के कारण भोजन विषाक्तता (फूड प्वाइजनिंग) हुई क्योंकि मछली खाने वाले ही बीमार पड़े हैं, जबकि शाकाहारी भोजन करने वाले ठीक हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज खतरे से बाहर है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।