ईडी ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पंजाब के कारोबारी को गिरफ्तार किया

ईडी ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पंजाब के कारोबारी को गिरफ्तार किया

ईडी ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पंजाब के कारोबारी को गिरफ्तार किया
Modified Date: December 11, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: December 11, 2025 12:06 am IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) पंजाब के एक कारोबारी को मादक पदार्थ तस्करी के एक कथित मामले में धनशोधन रोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, अभिषेक कुमार को मंगलवार को हिरासत में लिया गया ,जिसके बाद मोहाली की विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने उसे छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में सौप दिया।

ईडी का मामला पंजाब पुलिस की एक प्राथमिकी से जुड़ा हुआ है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दवा विक्रेताओं और थोक व्यापारियों के एक नेटवर्क द्वारा ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम जैसी मन:प्रभावी गोलियों और कैप्सूल की बड़े पैमाने पर अंतरराज्यीय तस्करी की जा रही थी।

 ⁠

ईडी ने कहा कि अभिषेक कुमार मन:प्रभावी गोलियों (ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम) की कथित तौर पर बिक्री के माध्यम से ‘‘अवैध’’ धन हासिल करने में शामिल पाया गया।

ईडी के अनुसार, अपनी फर्म ‘श्री श्याम मेडिकल एजेंसी’ के जरिए अभिषेक कुमार ने मन:प्रभावी गोलियों की भारी मात्रा थोक विक्रेताओं और निर्माताओं से खरीदी और लगभग 75 प्रतिशत स्टॉक को बही-खातों से बाहर बेच दिया।

ईडी ने कहा, अवैध लेनदेन को ‘‘छिपाने’’ के लिए उसने वैध बिक्री को ‘‘बढ़ा-चढ़ाकर’’ दिखाया और नकदी के तौर पर 3.75 करोड़ रुपये की अपराध की आय प्राप्त की।

जांच एजेंसी ने बताया कि बिचौलियों (थोक और खुदरा विक्रेताओं) ने ये गोलियां बायोजेनेटिक मादक पदार्थ, सीबी हेल्थकेयर, स्माइलैक्स फार्माकेम ड्रग इंडस्ट्रीज, एस्टर फार्मा और सोल हेल्थ केयर (आई) जैसी कंपनियों से खरीदी थीं।

ईडी द्वारा नामित आरोपी और कंपनियों से इस पर प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

भाषा

राखी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में