ईडी ने सहारा समूह के धनशोधन मामले की जांच के तहत लोनावाला में ‘एंबी वैली’ को कुर्क किया |

ईडी ने सहारा समूह के धनशोधन मामले की जांच के तहत लोनावाला में ‘एंबी वैली’ को कुर्क किया

ईडी ने सहारा समूह के धनशोधन मामले की जांच के तहत लोनावाला में ‘एंबी वैली’ को कुर्क किया

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 03:48 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 3:48 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने सहारा समूह के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच के तहत महाराष्ट्र के लोनावाला में 707 एकड़ भूमि में फैली ‘एंबी वैली सिटी’ को कुर्क कर लिया है, जिसकी कीमत 1,460 करोड़ रुपये है।

संघीय जांच एज‍ेंसी ने एक बयान में कहा कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अनंतिम आदेश जारी किया गया है।

इसमें कहा गया कि यह भूमि सहारा समूह की संस्थाओं से प्राप्त धनराशि से ‘‘बेनामी’’ नामों से खरीदी गई थी।

एजेंसी ने कहा कि सहारा इंडिया और उसकी समूह संस्थाओं के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच के तहत लोनावाला (पुणे जिला) स्थित ‘एंबी वैली सिटी’ और उसके आसपास की कुल 707 एकड़ जमीन को कुर्क कर लिया गया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 1460 करोड़ रुपये है।

भाषा प्रीति अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)