ईडी ने कर्नाटक में छापेमारी की

ईडी ने कर्नाटक में छापेमारी की

ईडी ने कर्नाटक में छापेमारी की
Modified Date: April 8, 2025 / 11:23 am IST
Published Date: April 8, 2025 11:23 am IST

बेंगलुरु, आठ अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ सहकारी बैंकों में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत मंगलवार को कर्नाटक में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान बेंगलुरू और शिवमोगा जिलों में चलाया जा रहा है, जिसके तहत इन इलाकों के करीब 10 स्थानों पर टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार, यह जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है।

 ⁠

भाषा

यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में