ईडी ने महादेव सट्टेबाजी मामले में कई राज्यों में छापे मारे

ईडी ने महादेव सट्टेबाजी मामले में कई राज्यों में छापे मारे

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 02:40 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 2:40 pm IST
ईडी ने महादेव सट्टेबाजी मामले में कई राज्यों में छापे मारे

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में बुधवार को ‘ईजमाईट्रिप’ के संस्थापक निशांत पिट्टी के परिसरों सहित कई राज्यों में फिर से छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर में स्थित परिसरों पर छापे मारे जा रहे है।

छापे ऑनलाइन यात्रा बुकिंग मंच ‘ईजमाईट्रिप’ के संस्थापक और अध्यक्ष पिट्टी के परिसर पर भी मारे जा रहे हैं।

यह मामला तब सामने आया जब संघीय जांच एजेंसी ने कुछ साल पहले दावा किया था कि छत्तीसगढ़ के कई राजनेता और नौकरशाह ऐप से जुड़े अवैध संचालन और उसके बाद हुए मौद्रिक लेनदेन में कथित रूप से शामिल हैं।

इस मामले में पहले भी छापे मारे जा चुके हैं।

ईडी ने अतीत में आरोप लगाया था कि ‘महादेव ऑनलाइन बेटिंग’ (एमओबी) गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप के संबंध में उसकी जांच में छत्तीसगढ़ के विभिन्न उच्च पदस्थ राजनेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता सामने आई है। इस ऐप के दो मुख्य प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल इसी राज्य से हैं।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)