पिछले 10 वर्षों में ईडी ने धन शोधन के 49 मामलों में दायर की क्लोजर रिपोर्ट: सरकार

पिछले 10 वर्षों में ईडी ने धन शोधन के 49 मामलों में दायर की क्लोजर रिपोर्ट: सरकार

पिछले 10 वर्षों में ईडी ने धन शोधन के 49 मामलों में दायर की क्लोजर रिपोर्ट: सरकार
Modified Date: July 29, 2025 / 05:10 pm IST
Published Date: July 29, 2025 5:10 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साढ़े दस वर्षों में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) से संबंधित 49 मामलों में विशेष अदालतों के समक्ष क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वर्ष 2015 से जून 2025 तक की अवधि में ईडी ने कुल 5,892 मामलों में जांच शुरू की, जिनमें से 1,398 अभियोजन शिकायतें दाखिल की गईं, जिनमें 353 अनुपूरक आरोपपत्र शामिल हैं।

उन्होंने उच्च सदन को बताया कि इन मामलों में अब तक 66 अनुपूरक आरोपपत्र सहित 300 अभियोजन शिकायतों में विशेष अदालतों ने आरोप तय किए हैं।

 ⁠

पंकज चौधरी के अनुसार, 30 जून 2025 तक कुल आठ मामलों में 15 व्यक्तियों को दोषी ठहराया गया है।

उन्होंने यह नहीं बताया कि 49 मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के क्या कारण थे।

भाषा

मनीषा माधव

माधव


लेखक के बारे में