National Herald Case/ Image source: Rahul Gandhi X handle
National Herald Case: नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल कर ली है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि, ईडी की चार्जशीट में सुमन दुबे और अन्य लोगों का नाम भी शामिल है, जिसपर 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं, इस मामले में कांग्रेस आज देशभर में ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करेगी।
बता दें कि, 12 अप्रैल 2025 को कुर्क संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई थी। दरअसल, 2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत की थी। ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि, कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (YIL) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) का अधिग्रहण किया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि, सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया। साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को एजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है।
यह पहली बार है जब कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ किसी मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है। ED ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और यंग इंडिया लिमिटेड (YIL) की अभी तक करीब 751.9 करोड़ रुपए कीमत की प्रॉपर्टी जब्त की है। आरोप है कि करोड़ों की कीमत की ये प्रॉपर्टी अपराध से अर्जित आय से खरीदी गई थी। ईडी ने PMLA के तहत जब्ती की ये कार्रवाई दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में की है।