Saurabh Bhardwaj ED Raid: पूर्व मंत्री के घर ईडी की रेड, सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई

ED raids on Saurabh Bhardwaj: इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि ED अस्पताल निर्माण घोटाले में AAP नेता सौरभ भारद्वाज के आवास और 12 अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Saurabh Bhardwaj ED Raid: पूर्व मंत्री के घर ईडी की रेड, सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई

Jabalpur Road Accident News| Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 26, 2025 / 09:37 am IST
Published Date: August 26, 2025 9:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन स्कैम मामले में दबिश
  • पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर कार्रवाई

दिल्ली: ED raids on Saurabh Bhardwaj, दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री के घर ईडी की रेड पड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों पर ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है। कहा जा रहा है कि ईडी ने हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन स्कैम मामले में दबिश दी है।

Saurabh Bhardwaj ED raid, इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि ED अस्पताल निर्माण घोटाले में AAP नेता सौरभ भारद्वाज के आवास और 12 अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

read more:  Ludhiana Gurudwara video: गुरुद्वारा में श्री गुरुग्रंथ साहिब के सामने बेअदबी, महिला ने उतार फेंके कपड़े, वीडियो सामने आने पर मामला दर्ज

 ⁠

वित्तीय गबन का संदेह

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला उन अस्पताल परियोजनाओं से जुड़ा है, जिनमें बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और वित्तीय गबन के आरोप लगे हैं। दरअसल, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने सबसे पहले इस घोटाले की ओर इशारा किया था। एसीबी की जांच में सामने आया था कि साल 2018-19 में दिल्ली में करीब 5,500 करोड़ रुपये की लागत से 24 अस्पताल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी। इनमें 11 ग्रीनफ़ील्ड और 13 ब्राउनफ़ील्ड प्रोजेक्ट शामिल थे, लेकिन इन परियोजनाओं में बेवजह देरी हुई और लागत भी कई गुना बढ़ गई, जिससे वित्तीय गबन का संदेह और गहरा हो गया।

क्या है पूरा मामला?

कहा जा रहा है कि ये अस्पताल निर्माण घोटाला करीब 5,590 करोड़ का है। साल 2018-19 में दिल्ली सरकार ने 24 अस्पतालों के निर्माण के लिए 5,590 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी। इसके तहत 6 महीने में ICU अस्पताल बनना था, लेकिन 3 साल बाद भी काम अधूरा रहा। इनमें से कई प्रोजेक्ट्स में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं, जिसके बाद अब ईडी में इस पर छापेमार कार्रवाई की है।

read more: MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, साढ़े चार साल बाद ही निकाय अध्यक्ष को हटाने का अविश्वास प्रस्ताव समेत इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com