ईडी तमिलनाडु के मंत्री नेहरू के भाई को पूछताछ के लिए कार्यालय ले गई, तलाशी दूसरे दिन भी जारी
ईडी तमिलनाडु के मंत्री नेहरू के भाई को पूछताछ के लिए कार्यालय ले गई, तलाशी दूसरे दिन भी जारी
चेन्नई, आठ अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के मंत्री और वरिष्ठ द्रमुक नेता के एन नेहरू के परिवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान संघीय जांच एजेंसी उनके व्यवसायी भाई के एन रविचंद्रन को पूछताछ के लिए अपने कार्यालय ले गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
ईडी ने सोमवार को चेन्नई, तिरुचिरापल्ली और कोयंबटूर में कई स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया था।
सूत्रों ने बताया कि तलाशी जारी है और रविचंद्रन को बयान दर्ज करने के लिए चेन्नई स्थित ईडी कार्यालय ले जाया गया है।
सूत्रों ने पहले बताया था कि जांच कथित तौर पर 22 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी से संबंधित है, जो रविचंद्रन द्वारा परवर्तित टीवीएच ग्रुप नामक एक रियल एस्टेट फर्म से जुड़ी है।
सीबीआई ने इस मामले में 2021 में प्राथमिकी दर्ज की थी। के एन नेहरू तमिलनाडु सरकार में निकाय प्रशासन मंत्री हैं।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश

Facebook



