Asaduddin Owaisi: रूस में फंसे मोहम्मद अहमद समेत चार लोगों को जल्द भारत वापस लाने की कोशिश, औवेसी ने अधिकारियों से फोन पर की बात

Mohammad Ahmed: अब यूक्रेन युद्ध के बीच फंसा हुआ है। आरोप है कि एक जॉब एजेंट ने उसे धोखा दिया और अब उसे जबरन फ्रंटलाइन पर लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है

Asaduddin Owaisi: रूस में फंसे मोहम्मद अहमद समेत चार लोगों को जल्द भारत वापस लाने की कोशिश, औवेसी ने अधिकारियों से फोन पर की बात
Modified Date: October 22, 2025 / 10:48 pm IST
Published Date: October 22, 2025 10:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यूक्रेन युद्ध के बीच फंसा मोहम्मद अहमद
  • दस दिनों तक हथियार चलाने की ट्रेनिंग
  • जबरन फ्रंटलाइन पर लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा

हैदराबाद: Asaduddin Owaisi on Mohammad Ahmed, रूस में फंसे हैदराबाद के मोहम्मद अहमद और हरियाणा व राजस्थान के अनूप कुमार, मनोज कुमार और सुमित कुमार को जल्द से जल्द भारत वापस लाने के लिए एआईएमआईएम पार्टी लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए एआईएमआईएम के चीफ अससुद्दीन औवेसी ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर चर्चा करके उनके परिजनों को पूरी मदद का भरोसा जताया है। इसका वीडियो औवेसी ने अपने एक्स पर इसका वीडियो पोस्ट किया है।

 

View this post on Instagram

 

 ⁠

A post shared by IBC24 News (@ibc24.in)

यूक्रेन युद्ध के बीच फंसा मोहम्मद अहमद

Asaduddin Owaisi on Mohammad Ahmed, हैदराबाद का एक शख्स, मोहम्मद अहमद, जो रूस में नौकरी का सपना लेकर गया था, अब यूक्रेन युद्ध के बीच फंसा हुआ है। आरोप है कि एक जॉब एजेंट ने उसे धोखा दिया और अब उसे जबरन फ्रंटलाइन पर लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

मोहम्मद अहमद, जो पहले हैदराबाद में बाउंसर का काम करता था, 25 अप्रैल को रूस गया था। मुंबई के एक एजेंट ने उसे कंस्ट्रक्शन कंपनी में अच्छी नौकरी का वादा किया था, लेकिन रूस पहुंचने के कुछ हफ्तों के अंदर ही उसका सपना टूट गया और यह एक बुरे सपने में बदल गया।

दस दिनों तक हथियार चलाने की ट्रेनिंग

खबरों के मुताबिक, अहमद को जबरन एक मिलिट्री कैंप ले जाया गया। वहां उसे दस दिनों तक हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद उसे बताया गया कि उसे जंग में लड़ना होगा, उसकी एक करीबी रिश्तेदार, फिरदौस बेगम ने बताया, “उसे हथियार थमा दिया गया है और जंग में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उसकी आखिरी लोकेशन यूक्रेन बॉर्डर के पास बताई गई है। हम बस चाहते हैं कि उसे सुरक्षित वापस लाया जाए।”

रूस से भेजे गए एक वीडियो मैसेज में अहमद ने कहा, “यहां मेरी जान खतरे में है। जब मैंने जंग के मैदान में जाने से मना किया, तो उन्होंने मेरे सिर पर बंदूक तान दी। मुझे नहीं पता कि मैं जिंदा बचूंगा या नहीं। मैं सिर्फ उस एजेंट को दोष दे सकता हूं जिसने मुझे यहां लाया और मुझे अकेला छोड़ दिया।”

मोहम्मद अहमद की पत्नी, अफशा बेगम ने बताया कि रूस पहुंचने के बाद करीब एक महीने तक अहमद को कोई काम नहीं मिला। “बाद में, मेरे पति और 30 अन्य लोगों को एक सुनसान जगह ले जाया गया और जबरन हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई। इनमें से छह भारतीय थे, ट्रेनिंग के बाद, 26 लोगों को यूक्रेनी सीमा के पास लड़ने के लिए भेज दिया गया,” उन्होंने बताया कि इस भयानक स्थिति से बचने के लिए, अहमद ने कथित तौर पर एक आर्मी गाड़ी से छलांग लगा दी, जिससे उसके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया। अफशा ने रोते हुए कहा, “उसने बताया कि उसके ग्रुप के 17 लोग पहले ही जंग में मारे जा चुके हैं। उसे धमकी दी जा रही है कि या तो वह लड़ने के लिए सहमत हो जाए या उसे मार दिया जाएगा।”

read more:  मुंबई हवाई अड्डे पर 20 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार

read more:  Raipur News: छत्तीसगढ़ में चार नए मेडिकल कॉलेजों समेत छह निर्माण कार्यों को मंजूरी, 1,390 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com