केरल के एक गांव में जंगली हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत
केरल के एक गांव में जंगली हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत
पलक्कड (केरल), 19 जून (भाषा) उत्तरी केरल के पलक्कड जिले में बृहस्पतिवार तड़के जंगली हाथी के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना हेमाम्बिका नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
मृतक की पहचान 60 साल से अधिक उम्र के कुमारन के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार तड़के करीब तीन बजे कुमारन जब अपने घर से बाहर निकले थे तभी हाथी ने उन पर हमला कर दिया।
घटना के तुरंत बाद वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में बार-बार हाथियों के हमलों की घटनाओं को लेकर रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया।
भाषा खारी वैभव
वैभव

Facebook



