कानपुर के पास पालतू कुत्ते ने बुजुर्ग महिला पर हमला किया, मौत |

कानपुर के पास पालतू कुत्ते ने बुजुर्ग महिला पर हमला किया, मौत

कानपुर के पास पालतू कुत्ते ने बुजुर्ग महिला पर हमला किया, मौत

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 03:49 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 3:49 pm IST

कानपुर (उप्र), 19 मार्च (भाषा) कानपुर जिले के रावतपुर इलाके में एक बुजुर्ग महिला पर उसी के पालतू कुत्ते ‘जर्मन शेफर्ड’ ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कुत्ते ने पिछले शुक्रवार को 90 वर्षीय मोहिनी त्रिवेदी पर हमला किया था। यह मामला बुधवार को तब प्रकाश में आया जब कुत्ते के मालिक मैकेनिकल इंजीनियर धीर प्रशांत त्रिवेदी ने कानपुर नगर निगम (केएमसी) के पशु चिकित्सा विभाग को एक आवेदन प्रस्तुत किया। इस आवेदन में उन्होंने कुत्ते को परिवार को सौंपने की अनुमति मांगी है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आरती सिंह ने पुष्टि की कि रावतपुर में बुजुर्ग महिला मोहिनी त्रिवेदी पर उनके ही ‘जर्मन शेफर्ड’ ने हमला किया था, जिससे उनकी मौत हो गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अभी तक इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं मिली है।’’

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने अपने अधीनस्थों से मामले की जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही परिवार द्वारा लिखित शिकायत देने पर मामला दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि कुत्ते ने महिला के सिर, चेहरे, पेट और हाथ समेत पूरे शरीर पर काटा था जिसके बाद उन्हें लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल ले जाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया।

मोहिनी त्रिवेदी किसी काम से आंगन में गई थीं, तभी कुत्ता उन पर भौंकने लगा। इस पर मोहिनी ने कुत्ते को डंडे से मारा तो कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया।

महिला के पोते धीर और बहू किरण त्रिवेदी अपने-अपने कमरों में थे और पैरों में फ्रैक्चर होने के कारण वे मोहिनी की मदद नहीं कर सके।

घटना की जानकारी मिलने के बाद रावतपुर पुलिस, कानपुर नगर निगम टीम के साथ वहां पहुंची और कुत्ते को अपने साथ ले गई, जिसे केएमसी के पशु चिकित्सा विभाग में रखा गया है।

कानपुर नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आरके निरंजन ने संवाददाताओं को बताया कि ‘जर्मन शेफर्ड’ कुत्ते के मालिक धीर प्रशांत ने कुत्ते को सौंपने के लिए विभाग को लिखित अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा कि पालतू कुत्ते को उसके मालिक को सौंपने का अंतिम निर्णय लेने से पहले कुत्ते की उचित जांच करने का निर्णय लिया गया है।

भाषा सं जफर नेत्रपाल खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)