अभिनेता सोनू सूद अब नहीं होंगे पंजाब के ‘स्टेट आइकॉन’, निर्वाचन आयोग ने नियुक्ति रद्द की..बताई वजह
निर्वाचन आयोग ने सोनू सूद की पंजाब के ‘‘राज्य आइकॉन’ के तौर पर नियुक्ति रद्द कर दी है। निर्वाचन आयोग ने करीब एक साल पहले सोनू सूद को पंजाब का ‘ आइकॉन’ नियुक्त किया था।
actor sonu sood
चंडीगढ़, सात जनवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग ने सोनू सूद की पंजाब के ‘‘राज्य आइकॉन’ के तौर पर नियुक्ति रद्द कर दी है। निर्वाचन आयोग ने करीब एक साल पहले सोनू सूद को पंजाब का ‘ आइकॉन’ नियुक्त किया था।
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग ने सूद की पंजाब के ‘राज्य आइकन’ के तौर पर नियुक्ति को चार जनवरी को रद्द कर दिया है।
read more: मध्यप्रदेश में आज 1319 कोरोना मरीज मिले, 1 लाख 49 हजार 875 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
उल्लेखनीय है कि अभिनेता और समाज सेवी सोनू सूद ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि उनकी बहन मालविका राजनीति में आ रही हैं, लेकिन उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है।
read more: आरोपी के अधिकारों की रक्षा भी आवश्यक – अभिनेत्री पर हमले के मामले में अदालत ने कहा
सूद मूल रूप से पंजाब के मोगा जिले के हैं और कोविड महामारी के दौरान प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में मदद करने की वजह से चर्चा में आए थे। उन्होंने कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए और जगह-जगह फंसे प्रवासी कामगारों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की थी। उनके मानवतावादी काम की समाज के सभी वर्गों ने प्रशंसा की थी।

Facebook



