SIR Deadline Extended Notification || Image- IBC24 News Archive
SIR Deadline Extended Notification: तिरुवनंतपुरम: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के कारण केरल में मतदाता सूचियों के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समय-सीमा बढ़ा दी है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, गणना की अवधि 18 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है और मसौदा मतदाता सूची 23 दिसंबर को जारी की जाएगी। मसौदा मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक होगी।
चुनाव आयोग 23 दिसंबर से 14 फरवरी तक दावों और आपत्तियों पर सुनवाई और सत्यापन करेगा। चुनाव आयोग ने शुक्रवार देर रात बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को किया जाएगा।
The Election Commission of India extended the schedule for the ongoing Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in Kerala by one week. pic.twitter.com/yTX46mebeF
— ANI (@ANI) December 6, 2025
SIR Deadline Extended Notification: गौरतलब है कि, 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर केरल में एसआईआर को “लगभग एक सप्ताह” तक बढ़ाने के अनुरोध पर विचार करने को कहा था। केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने ईसीआई को सूचित किया कि केरल के लिए एसआईआर मसौदा मतदाता सूची 16 दिसंबर को प्रकाशन के लिए निर्धारित है और वर्तमान में, 95% से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है।
चूंकि सीईओ ने यह भी बताया कि फॉर्मों का पूर्ण डिजिटलीकरण 11 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा, इसलिए चुनाव आयोग ने राज्य के लिए एसआईआर की समय-सीमा बढ़ाने का फैसला किया। 30 नवंबर को, चुनाव आयोग ने केरल और केंद्र शासित प्रदेशों सहित 12 राज्यों में चल रही एसआईआर की समय-सीमा एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी थी।
इन्हें भी पढ़ें:-