निर्वाचन आयोग ने उपचुनावों के लिए इंडेक्स कार्ड 72 घंटे से भी कम समय में जारी किए

निर्वाचन आयोग ने उपचुनावों के लिए इंडेक्स कार्ड 72 घंटे से भी कम समय में जारी किए

निर्वाचन आयोग ने उपचुनावों के लिए इंडेक्स कार्ड 72 घंटे से भी कम समय में जारी किए
Modified Date: June 25, 2025 / 03:47 pm IST
Published Date: June 25, 2025 3:47 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बताया कि उसने हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए इंडेक्स कार्ड अपने नये डिजिटल मंच की मदद से 72 घंटे के भीतर जारी कर दिये।

इंडेक्स कार्ड एक गैर-वैधानिक, चुनाव-पश्चात सांख्यिकीय रिपोर्टिंग होती है जो विभिन्न हितधारकों को मतदान संबंधी रुझान समझने में मदद करती है।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसने केरल, गुजरात, पंजाब और पश्चिम बंगाल में पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए 19 जून को हुए उपचुनाव के दौरान नये डिजिटल मंच ईसीआईएनईटी का संचालन शुरू किया। नतीजे 23 जून को घोषित किए गए।

 ⁠

उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित, प्रौद्योगिकी-संचालित प्रणाली उपचुनाव के दौरान अनुमानित मतदान प्रतिशत के रुझान पर समय पर अद्यतन जानकारी देने में सक्षम थी।

नयी प्रणाली के तहत, इंडेक्स कार्ड में अधिकांश डेटा ईसीआईएनईटी इनपुट का उपयोग करके स्वतः भरे जाते हैं।

ईसीआईएनईटी की शुरुआत से पहले, इंडेक्स कार्ड के प्रकाशन में कई दिन, सप्ताह या यहां तक कि महीने भी लग जाते थे क्योंकि अधिकारी डेटा मैन्युअल तरीके से भरते थे और सत्यापित करते थे।

रिपोर्ट में विभिन्न आयामों से संबंधित आंकड़े शामिल हैं, जैसे उम्मीदवार, मतदाता, डाले गए मत, गिने गए मत, पार्टीवार और उम्मीदवारवार वोट प्रतिशत, लिंग आधारित मतदान स्वरूप, क्षेत्रीय विविधताएं और राजनीतिक दलों का प्रदर्शन।

भाषा अमित रंजन

रंजन


लेखक के बारे में