चुनाव आयोग ने SC को सौंपी रिपोर्ट, ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर सुनवाई टली

चुनाव आयोग ने SC को सौंपी रिपोर्ट, 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज पर सुनवाई टली

  •  
  • Publish Date - April 22, 2019 / 08:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट देखने के बाद मामले की सुनवाई फिलहाल टाल दी है।

ये भी पढ़ें: खेल मंत्री बोले- साध्वी के भाव में गंभीरता कम, झूठ ज्यादा है, इधर बसपा सुप्रीमो ने 

अब मामले की सुनवाई अगले सोमवार को होगी, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को फिल्म देखकर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे, कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा था कि फिल्म देखकर बताएं की इस पर रोक लगनी चाहिए या नहीं और 19 अप्रैल तक सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा था।

ये भी पढ़ें: दिग्गी के विजन डॉक्यूमेंट पर पूर्व सीएम ने कहा- ‘दिग्विजय का विजन बंटाधार प्रदेश’

बता दें कि, रिलीज से दो दिन पहले फिल्म पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी थी, वहीं जब से फिल्म की घोषणा की गई थी तभी से विपक्षी पार्टियां फिल्म के रिलीज करने की टाइमिंग को लेकर सवाल उठा रही थी। विपक्षी दलों ने फिल्म की रिलीज के समय को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी।