Gujarat Assembly Election2022: गुजरात में चुनाव परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं, हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान
Statement of Gujarat State Congress President: ठाकोर ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। हालांकि, कांग्रेस ने सबकुछ सही किया- चाहे वह लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए उम्मीदवारों का चयन हो- ऐसा लगता है कि हम लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।'
Election results in Gujarat not as per our expectations - State Congress President
अहमदाबाद। Statement of Gujarat State Congress President: कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गुरूवार को हार स्वीकार करते हुए कहा कि नतीजे उनकी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे। ठाकोर ने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के अन्य नेताओं को बधाई भी दी।
Statement of Gujarat State Congress President: ठाकोर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। हालांकि, कांग्रेस ने सबकुछ सही किया- चाहे वह लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए उम्मीदवारों का चयन हो- ऐसा लगता है कि हम लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के गुजरात प्रमुख सीआर पाटिल को बधाई देता हूं, क्योंकि उनकी पार्टी गुजरात में अगली सरकार बनाने जा रही है।
Statement of Gujarat State Congress President: हम उम्मीद करते हैं कि नयी सरकार मूल्य वृद्धि जैसे मुद्दों को हल करेगी, जिसे कांग्रेस कुछ समय से उठा रही है। हम उम्मीद करते हैं कि भाजपा राज्य में सुशासन प्रदान करेगी।’’ कांग्रेस की हार के कारण के बारे में पूछे जाने पर, ठाकोर ने कहा कि ऐसे कारकों का विश्लेषण करना जल्दबाजी होगी और वह लोगों के जनादेश का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्षी दल के रूप में लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाती रहेगी।

Facebook



