ग्यारहवीं की छात्रा मनु भाकर और महिला पहलवान नवजोत ने रचा इतिहास

ग्यारहवीं की छात्रा मनु भाकर और महिला पहलवान नवजोत ने रचा इतिहास

ग्यारहवीं की छात्रा मनु भाकर और महिला पहलवान नवजोत ने रचा इतिहास
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: March 5, 2018 12:26 pm IST

भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में महिला खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में दो और महिला खिलाड़ियों के नाम जुड़ गए हैं। इनमें से एक हैं, भारतीय महिला पहलवान नवजोत। नवजोत ने किर्गिस्तान के बिश्केक में 2 मार्च को एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। यह पदक जीतने वाली वो भारत की पहली महिला है। एशियाई चैंपियनशिप में महिलाओं की 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल कैटेगरी के निर्णायक मुकाबले में नवजोत कौर ने जापान की मिया इमाई को एकतरफा मुकाबले में हराकर नया इतिहास रच दिया। नवजोत की नज़रें अब ओलंपिक मेडल पर टिकी हैं।

दूसरी ओर, ग्यारहवीं की छात्रा और भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर का नाम भी देश की जुबान पर आ गया है। मैक्सिको के गुआदालाजारा में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में मनु भाकर ने गोल्ड मेडल जीता है। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु ने मैक्सिको की अलेजांद्रा जावाला को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। मनु भाकर ब्यूनस आयर्स युवा ओलंपिक गेम्स के लिए भी इसी साल स्थान बनाने में कामयाब रही थी। 

 

 

अपनी इस कामयाबी से खुश मनु का कहना है कि ये उनका पहला इंटरनेशनल मेडल है और इसे हासिल करने के बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। मनु चाहती है कि वो आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करके बड़ी खेल प्रतियोगिताओं में भारत का नाम बुलंदियों पर ले जाएं।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में