एसआईआर के काम में शिक्षकों को लगाने से हरियाणा में हो रही बच्चों की पढ़ाई प्रभावित: चौटाला
एसआईआर के काम में शिक्षकों को लगाने से हरियाणा में हो रही बच्चों की पढ़ाई प्रभावित: चौटाला
चंडीगढ़, 12 दिसंबर (भाषा) इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा सरकार को सरकारी स्कूल शिक्षकों को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित कार्य सौंपना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इससे हरियाणा में विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
चौटाला ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है क्योंकि शिक्षकों को निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए बीएलओ के रूप में तैनात किया जा रहा है, जिसमें मतदाता सूची सत्यापन, नए मतदाता पंजीकरण और अन्य चुनाव संबंधी कार्य शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इसी वजह से हरियाणा के कई स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं और कक्षाएं खाली पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया लंबी है और शिक्षकों की अनुपस्थिति से विद्यार्थियों की पढ़ाई को गंभीर नुकसान हो रहा है।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इन कामों को उन अन्य विभागों के कर्मचारियों को सौंपा जाए जहां कर्मचारियों की संख्या अधिक है।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



