Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में जवानों को आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, अब तक 6 आतंकी ढेर
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में जवानों को आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, अब तक 6 आतंकी ढेर
Jammu Kashmir Encounter
नई दिल्ली: Jammu Kashmir Encounter जम्मू कश्मीर में एक बार फिर जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें 6 आतंकी ढेर हो गए हैं। वहीं दो जवान भी शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार सेना और आतंकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है।
Jammu Kashmir Encounter मिली जानकारी के अनुसार, जिले में दो जगहों पर मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। चार अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
आपको बता दें कि कुलगाम जिले के मोदरगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद सीआरपीएफ, सेना और स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। जिसके बाद आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग से अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों के बीच मुठभेड़ में घायल हुए सेना के दो जवानों की मौत हो गई है।

Facebook



