South Kashmir Encounter: पहलगाम आतंकी हमले के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सेना ने TRF के आतंकी को घेरा
South Kashmir Encounter: पहलगाम आतंकी हमले के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सेना ने TRF के आतंकी को घेरा
Raipur News. Photo Credit: IBC24
- TRF आतंकी संगठन को सेना ने कुलगाम में घेरा, मुठभेड़ जारी
- पहलगाम हमले में 26 निर्दोषों की मौत, 17 घायल
- सेना ने LOC पर दो घुसपैठियों को मार गिराया, कश्मीर में हाई अलर्ट
कुलगाम: South Kashmir Encounter पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद अब सुरक्षाबल पूरी तरह एक्शन मोड में हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकांउटर चल रहा है। बताया जा रहा है कि कुलगाम में सेना ने TRF आतंकी को घेर लिया है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
जानकारी के मुताबिक, TRF पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक फ्रंटल ग्रुप है। ये वही संगठन है जिसने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तंगमर्ग की घेराबंदी की। सुबह भी उसी सेक्टर में एलओसी के पास आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

Facebook



