गौतम गंभीर को धमकी भरा ईमेल भेजने का आरोप, इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार

threatening email to Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को धमकी भरा ईमेल भेजने के आरोप में इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 26, 2025 / 11:50 PM IST,
    Updated On - April 26, 2025 / 11:58 PM IST

threatening email to Gautam Gambhir

HIGHLIGHTS
  • इंजीनियरिंग के 21 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार किया गया
  • 22 अप्रैल को गंभीर को एक संदिग्ध जीमेल अकाउंट से धमकी भरे ईमेल भेजे

नयी दिल्ली: threatening email to Gautam Gambhir, भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में कथित मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे इंजीनियरिंग के 21 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान गुजरात के जिग्नेशसिंह परमार के रूप में हुई है और उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने कहा कि परमार ने 22 अप्रैल को गंभीर को एक संदिग्ध जीमेल अकाउंट से धमकी भरे ईमेल भेजे थे। यह वही दिन था जब आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी थी। पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम. हर्षवर्धन ने एक बयान में कहा, ‘‘परमार इंजीनियरिंग का छात्र है। उसके परिवार का दावा है कि वह मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहा है। आगे की जांच की जा रही है।’’

पुलिस ने पहले कहा था कि उसे गौतम गंभीर से जुड़े एक ईमेल आईडी पर कथित धमकी भरा मेल मिलने की जानकारी मिली है। धमकी भरे ईमेल के स्क्रीनशॉट के साथ राजेंद्र नगर पुलिस थाना में ईमेल के जरिये शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गंभीर को दो धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिनमें लिखा था, ‘‘मैं तुम्हें मार दूंगा’’ और भेजने वाले का नाम ‘‘आईएसआईएस कश्मीर’’ था।

डीसीपी ने बयान में कहा, ‘‘गौतम गंभीर को पहले से ही दिल्ली पुलिस की सुरक्षा प्राप्त है। हम विशिष्ट सुरक्षा व्यवस्था पर टिप्पणी नहीं करते हैं।’’ यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को धमकी मिली हो। इससे पहले 2022 में भी उन्हें इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जिसके बाद अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी।

read more: Tata Steel Share Price: टाटा स्टील में 2.11% की गिरावट, Dalal Street ने दी BUY की रेटिंग – NSE: TATASTEEL, BSE: 500470

read more: Face To Face Madhya Pradesh: छली जा रही हैं बेटियां..निशाने पर मेरा मध्यप्रदेश! अस्मत से खिलवाड़ का खेल आखिर कब तक चलता रहेगा? देखिए पूरी ​रिपोर्ट