पर्यावरण मंत्री ने यूएनईपी प्रमुख से मुलाकात की, प्लास्टिक संधि पर चर्चा की

पर्यावरण मंत्री ने यूएनईपी प्रमुख से मुलाकात की, प्लास्टिक संधि पर चर्चा की

पर्यावरण मंत्री ने यूएनईपी प्रमुख से मुलाकात की, प्लास्टिक संधि पर चर्चा की
Modified Date: May 1, 2025 / 09:13 pm IST
Published Date: May 1, 2025 9:13 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की कार्यकारी निदेशक इंगर एंडरसन से मुलाकात की और समुद्री पर्यावरण समेत प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिए कानूनी रूप से बाध्यकारी संधि को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से अगले दौर की वैश्विक वार्ता से संबंधित मामलों पर चर्चा की।

यादव 28 अप्रैल से नौ मई तक आयोजित हो रहे बीआरएस सीओपी में शामिल होने के लिए जिनेवा में हैं।

मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि उन्होंने प्रमुख नीतिगत मुद्दों पर भारत की चिंताओं को उठाया।

 ⁠

चर्चा के दौरान उन्होंने सर्वसम्मति आधारित निर्णय लेने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इससे निष्पक्षता, समानता, समावेशिता, साझा जिम्मेदारी और सामूहिक कार्रवाई सुनिश्चित करने में मदद मिलती है।

बीआरएस सीओपी के मौके पर यादव ने स्विट्जरलैंड के संघीय पर्यावरण कार्यालय की निदेशक कैटरीन श्नीबर्गर से भी मुलाकात की।

बैठक में प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में