EPFO 3.0 launch date : जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है EPFO 3.0, एक ऐसा यूनिक प्लेटफार्म जिससे ATM और UPI से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा

EPFO 3.0 is set to launch soon, a unique platform that will allow PF money withdrawal through ATMs and UPI as well

EPFO 3.0 launch date : जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है EPFO 3.0, एक ऐसा यूनिक प्लेटफार्म जिससे ATM और UPI से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा

EPFO 3.0 launch date

Modified Date: September 6, 2025 / 12:46 pm IST
Published Date: September 6, 2025 12:46 pm IST

EPFO 3.0 launch date : साल 2025 में EPFO 3.0, जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है जो कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो 8 करोड़ से ज़्यादा सदस्यों के लिए PF सेवाओं को आसान, तेज़ और पूरी तरह से ऑनलाइन बनाने का लक्ष्य रखता है। इसके तहत एटीएम (ATM) और यूपीआई (UPI) से पीएफ (PF) निकालने, ऑनलाइन क्लेम करने और जानकारी अपडेट करने की सुविधा मिलेगी। इस नए सिस्टम को Infosys, Wipro और TCS जैसी बड़ी आईटी कंपनियों की मदद से विकसित किया जा रहा है, जिसकी वजह से यह सुरक्षित और भरोसेमंद होगा।

EPFO 3.0 launch date

भारत में करोड़ों लोग नौकरी करते हैं और उनकी सैलरी से हर माह कुछ पैसा EPFO यानी भविष्य निधि खाते में जमा होता है। यह पैसा रिटायरमेंट के बाद या किसी जरूरी समय में काफी मदद करता है। अभी तक इसे निकालना आसान नहीं था। बहुत ही लंबा प्रोसेस, डॉक्यूमेंटेशन और समय की वजह से कर्मचारियों को काफी दिक्कतें होती थीं। अब यह सब बहुत जल्द बदलने वाला है। जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है EPFO 3.0, जो कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो 8 करोड़ से ज़्यादा सदस्यों के लिए PF सेवाओं को आसान, तेज़ और पूरी तरह से ऑनलाइन बनाने का लक्ष्य रखता है। इसके तहत एटीएम (ATM) और यूपीआई (UPI) से पीएफ (PF) निकालने, ऑनलाइन क्लेम करने और जानकारी अपडेट करने की सुविधा मिलेगी।

 ⁠

EPFO 3.0 launch date

क्या है EPFO 3.0 और क्यों है खास?
EPFO 3.0 एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा, जिसे खासतौर पर PF अकाउंट होलर्डस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जा रहा है। यह नया सिस्टम कर्मचारियों को एक ज़्यादा यूजर-फ्रेंडली डिजिटल अनुभव देगा, जिससे वे अपने पीएफ खाते का बैलेंस, स्टेटस और योगदान की जानकारी रियल टाइम में देख पाएंगे। पीएफ क्लेम और जानकारी सुधारने के लिए भी दफ्तरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं होगी, यह सब ऑनलाइन और ऑटोमेटिक हो जाएगा। इस प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि अब PF का पैसा ATM और UPI जैसे तरीकों से भी निकाला जा सकेगा। आप एटीएम से सीधे अपना पीएफ निकाल सकेंगे, जिसके लिए आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिवेट और आधार बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।

EPFO 3.0 launch date

ATM से कैसे निकलवा सकते हैं PF का पैसा?
अब EPFO अपने अकाउंट होल्डर को एक EPFO Withdrawal Card देने की तैयारी कर रहा है। यह कार्ड बिल्कुल बैंक के ATM कार्ड जैसा होगा और इसे आपके PF खाते से लिंक किया जाएगा। आप इसे किसी भी ATM में डालकर पैसे निकाल सकेंगे। यह कार्ड सिर्फ उन कर्मचारियों को मिलेगा जिन्होंने अपना UAN (Universal Account Number) आधार और बैंक अकाउंट से लिंक किया होगा।

EPFO 3.0 launch date

UPI से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा
जैसे आप PhonePe, Google Pay या Paytm से बैंक अकाउंट से पैसे भेजते या निकालते हैं, ठीक वैसे ही अब आप अपने PF अकाउंट से भी UPI के जरिए पैसे निकाल सकेंगे। इसके लिए आपको अपने UPI ID को अपने PF अकाउंट से लिंक करना होगा। इमरजेंसी में अब पैसे निकालना सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर होगा। पीएफ से जुड़ी कागजी कार्रवाई कम होगी और प्रक्रियाएं ज़्यादा सरल और डिजिटल होंगी। साथ ही साथ इस नए प्लेटफॉर्म से पीएफ से जुड़ी डेथ क्लेम की प्रक्रिया भी तुरंत पूरी की जा सकेगी।

——

Read more : यहाँ पढ़ें 

EPFO Rules : नौकरी बदलने पर PF खाते से जमा राशि को निकाल लेना है समझदारी यां है घाटे का सौदा? जान लीजिये आपके काम की बात..

EPFO New Rules for first Job : पहली नौकरी के उत्साह के साथ जानें EPFO के नए नियम.. पहली नौकरी लगते ही करें ये काम,, नहीं तो आयेंगी मुश्किलें

Aadhar Card Money Withdrawal : अब आधार कार्ड से भी निकाल सकते हैं बैंक में जमा कैश? यहाँ जानें कैश निकालने की लिमिट एवं जबरदस्त तरीका

Property Rights : भाइयों द्वारा बहन के नाम आधी प्रॉपर्टी तोहफ़े में देने से क्या बहन के पति का भी होगा उस प्रॉपर्टी में हक़? क्या कहता है कानून

Daughter Property Rights : क्या पिता की प्रॉपर्टी में बेटी हक़दार है यां नहीं, फिर चाहे वो कुंवारी हो यां शादीशुदा..? क्या कहता है कानून

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.