EPFO Rules : नौकरी बदलने पर PF खाते से जमा राशि को निकाल लेना है समझदारी यां है घाटे का सौदा? जान लीजिये आपके काम की बात..

Is it wise to withdraw the accumulated amount from your PF account when changing jobs, or is it a losing deal? Know the facts that matter to you..

EPFO Rules : नौकरी बदलने पर PF खाते से जमा राशि को निकाल लेना है समझदारी यां है घाटे का सौदा? जान लीजिये आपके काम की बात..

EPFO Rules

Modified Date: August 28, 2025 / 07:46 pm IST
Published Date: August 28, 2025 7:46 pm IST

EPFO Rules : आज के समय में, भारत में सभी नौकरीपेशा लोगों का पीएफ खाता होता है। नौकरी छोड़ने के बाद कई बार देखा गया है कि लोग पीएफ खाते की सारी जमा की हुई रकम निकाल लेते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना समझदारी है यां हो सकता है भारी नुक्सान? आईये जानते हैं विस्तार से..

पीएफ खाता एक तरह से बचत खाते का काम करता है। इसमें सैलरी का 12% हिस्सा जमा होता है। तो इसमें उतना ही योगदान कंपनी यानी नियोक्ता की ओर से भी दिया जाता है। जरूरत पड़ने पर आप पीएफ खाते से पैसे भी निकाल सकते हैं। जब लोग नौकरी चेंज करते हैं। तो सबसे पहले मन में PF अकाउंट को लेकर सवाल उठते हैं और लोग बहुत कन्फ्यूज्ड तो जाते हैं कि अब क्या करें?

EPFO Rules

 ⁠

अक्सर लोग सोचते हैं कि नौकरी बदल गयी तो पुराने पीएफ खाते से जमा राशि निकाल लेना ही सही होगा। कई बार लोग राशि हाथ में आ जाएगी की चक्कर में पूरी जमा राशि निकल लेते हैं इससे उनके हाथ में रकम तो आ जाती है परन्तु ये समझदारी नहीं है इससे उन्हें भारी नुक्सान उठाना पड़ता है यां यूँ कहें “घाटे का सौदा..”

EPFO Rules

PF निकालने से कितना होता है नुकसान?
PF पर ब्याज हर साल जुड़ता है और यह ब्याज कंपाउंडिंग से आपकी रकम को कई गुना बढ़ा देता है। अगर आप नौकरी बदलते ही पैसा निकाल लेते हैं, तो इस कंपाउंडिंग का फायदा खत्म हो जाता है। मान लीजिए किसी ने 10 साल तक PF में पैसे जमा किए और बीच में बार-बार नौकरी बदलने पर रकम निकाल ली तो रिटायरमेंट तक उनकी फंडिंग काफी कम हो जाएगी। तो इसके साथ ही 5 साल पूरे होने से पहले पैसा निकालने पर टैक्स भी देना पड़ता है। यानी जो पैसा आपके भविष्य को सुरक्षित कर सकता था वही जल्दबाजी में निकालने से घाटे का सौदा बन जाता है, इसलिए इस बात का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है।

EPFO Rules

इसमें बेहतर ऑप्शन क्या है?
अगर आप नौकरी बदलते वक्त पैसा नहीं निकलते हैं तो आपके पास बेहतर ऑप्शन होता है कि आप नौकरी बदलने पर खाते को नए कंपनी के PF अकाउंट से ट्रांसफर करा लें। यह प्रक्रिया अब बहुत आसान हो चुकी है। ऑनलाइन UAN पोर्टल के जरिए कुछ क्लिक में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। इससे आपका पीएफ खाते में जमा राशि पर कंपाउंड ब्याज मिलता है. यदि आप पैसा ट्रांसफर करते हैं, तो यह ब्याज जमा होने के साथ-साथ इस ब्याज पर भी और ब्याज मिलता है, जिससे आपके फंड में बड़ी वृद्धि होती है और लंबे समय तक पीएफ ट्रांसफर करने से आपको एक बड़ा रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद मिलती है। पीएफ ट्रांसफर करने से आपकी नौकरी की अवधि लगातार बनी रहती है, जो भविष्य में पेंशन और अन्य फायदों के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप तुरंत जरूरत की वजह से कुछ रकम निकालना चाहते हैं। तो उसके लिए भी ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन पूरा खाता खाली करना किसी भी लिहाज से फायदेमंद नहीं है। लंबे वक्त के लिए समझदारी है कि PF को लगातार चलने दें और इसे मजबूती से अपने भविष्य की योजना का हिस्सा बनाएं।

EPFO Rules
आप पीएफ का पैसा सिर्फ़ तभी निकालें जब कोई बड़ी आपातकालीन स्थिति हो नौकरी छोड़ने के बाद अगर आप 2 महीने से ज़्यादा समय तक बेरोजगार हैं, तो आप पूरा पीएफ बैलेंस निकाल सकते हैं।

————

Read more : यहाँ पढ़ें 

Daughter Property Rights : क्या पिता की प्रॉपर्टी में बेटी हक़दार है यां नहीं, फिर चाहे वो कुंवारी हो यां शादीशुदा..? क्या कहता है कानून

Delhi U-Special Bus : दिल्ली के छात्रों के लिए इन कॉलेजों में एक बार फिर से दौड़ेंगी यू-स्पेशल बसें.. जान लें कितने में बनेगा पास एवं पूरा रूट

Gold Purity Check : सोना ख़रीदते समय जान लें कि कितना ख़रा है आपके हाथ में रखा सोना,, इन आसान तरीकों से करें सोने की शुद्धता की पहचान..

IRCTC Ticket System : ई-टिकट लेकर सफ़र कर रहे यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना.. जानें किस डॉक्यूमेंट के न होने पर हो जाएंगे ट्रेन से बाहर?

EPFO New Rules for first Job : पहली नौकरी के उत्साह के साथ जानें EPFO के नए नियम.. पहली नौकरी लगते ही करें ये काम,, नहीं तो आयेंगी मुश्किलें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.