EPFO Rules : नौकरी बदलने पर PF खाते से जमा राशि को निकाल लेना है समझदारी यां है घाटे का सौदा? जान लीजिये आपके काम की बात..
Is it wise to withdraw the accumulated amount from your PF account when changing jobs, or is it a losing deal? Know the facts that matter to you..
EPFO Rules
EPFO Rules : आज के समय में, भारत में सभी नौकरीपेशा लोगों का पीएफ खाता होता है। नौकरी छोड़ने के बाद कई बार देखा गया है कि लोग पीएफ खाते की सारी जमा की हुई रकम निकाल लेते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना समझदारी है यां हो सकता है भारी नुक्सान? आईये जानते हैं विस्तार से..
पीएफ खाता एक तरह से बचत खाते का काम करता है। इसमें सैलरी का 12% हिस्सा जमा होता है। तो इसमें उतना ही योगदान कंपनी यानी नियोक्ता की ओर से भी दिया जाता है। जरूरत पड़ने पर आप पीएफ खाते से पैसे भी निकाल सकते हैं। जब लोग नौकरी चेंज करते हैं। तो सबसे पहले मन में PF अकाउंट को लेकर सवाल उठते हैं और लोग बहुत कन्फ्यूज्ड तो जाते हैं कि अब क्या करें?
EPFO Rules
अक्सर लोग सोचते हैं कि नौकरी बदल गयी तो पुराने पीएफ खाते से जमा राशि निकाल लेना ही सही होगा। कई बार लोग राशि हाथ में आ जाएगी की चक्कर में पूरी जमा राशि निकल लेते हैं इससे उनके हाथ में रकम तो आ जाती है परन्तु ये समझदारी नहीं है इससे उन्हें भारी नुक्सान उठाना पड़ता है यां यूँ कहें “घाटे का सौदा..”
EPFO Rules
PF निकालने से कितना होता है नुकसान?
PF पर ब्याज हर साल जुड़ता है और यह ब्याज कंपाउंडिंग से आपकी रकम को कई गुना बढ़ा देता है। अगर आप नौकरी बदलते ही पैसा निकाल लेते हैं, तो इस कंपाउंडिंग का फायदा खत्म हो जाता है। मान लीजिए किसी ने 10 साल तक PF में पैसे जमा किए और बीच में बार-बार नौकरी बदलने पर रकम निकाल ली तो रिटायरमेंट तक उनकी फंडिंग काफी कम हो जाएगी। तो इसके साथ ही 5 साल पूरे होने से पहले पैसा निकालने पर टैक्स भी देना पड़ता है। यानी जो पैसा आपके भविष्य को सुरक्षित कर सकता था वही जल्दबाजी में निकालने से घाटे का सौदा बन जाता है, इसलिए इस बात का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है।
EPFO Rules
इसमें बेहतर ऑप्शन क्या है?
अगर आप नौकरी बदलते वक्त पैसा नहीं निकलते हैं तो आपके पास बेहतर ऑप्शन होता है कि आप नौकरी बदलने पर खाते को नए कंपनी के PF अकाउंट से ट्रांसफर करा लें। यह प्रक्रिया अब बहुत आसान हो चुकी है। ऑनलाइन UAN पोर्टल के जरिए कुछ क्लिक में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। इससे आपका पीएफ खाते में जमा राशि पर कंपाउंड ब्याज मिलता है. यदि आप पैसा ट्रांसफर करते हैं, तो यह ब्याज जमा होने के साथ-साथ इस ब्याज पर भी और ब्याज मिलता है, जिससे आपके फंड में बड़ी वृद्धि होती है और लंबे समय तक पीएफ ट्रांसफर करने से आपको एक बड़ा रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद मिलती है। पीएफ ट्रांसफर करने से आपकी नौकरी की अवधि लगातार बनी रहती है, जो भविष्य में पेंशन और अन्य फायदों के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप तुरंत जरूरत की वजह से कुछ रकम निकालना चाहते हैं। तो उसके लिए भी ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन पूरा खाता खाली करना किसी भी लिहाज से फायदेमंद नहीं है। लंबे वक्त के लिए समझदारी है कि PF को लगातार चलने दें और इसे मजबूती से अपने भविष्य की योजना का हिस्सा बनाएं।
EPFO Rules
आप पीएफ का पैसा सिर्फ़ तभी निकालें जब कोई बड़ी आपातकालीन स्थिति हो नौकरी छोड़ने के बाद अगर आप 2 महीने से ज़्यादा समय तक बेरोजगार हैं, तो आप पूरा पीएफ बैलेंस निकाल सकते हैं।
————
Read more : यहाँ पढ़ें

Facebook



