तमिलनाडु में पुलिस भी सुरक्षित नहीं: अन्नाद्रमुक

तमिलनाडु में पुलिस भी सुरक्षित नहीं: अन्नाद्रमुक

तमिलनाडु में पुलिस भी सुरक्षित नहीं: अन्नाद्रमुक
Modified Date: July 26, 2025 / 07:46 pm IST
Published Date: July 26, 2025 7:46 pm IST

चेन्नई, 26 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम’ (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि पुलिस भी सुरक्षित नहीं है।

अन्नाद्रमुक नेता ने 18 जुलाई को एग्मोर में कथित हमले में सशस्त्र रिजर्व पुलिस उपनिरीक्षक की मौत की खबर के संदर्भ में कहा कि आधी रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उपनिरीक्षक पर हमला ‘‘स्तब्ध करने वाली’’ है।

पलानीस्वामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह तथ्य कि एक पुलिस उपनिरीक्षक पर हमला किया गया और उसकी मौत हो गई, एक बार फिर साबित करता है कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति इस हद तक बिगड़ गई है कि द्रमुक शासन में पुलिस बल के पास भी कोई सुरक्षा नहीं है।’’

 ⁠

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों पर हमला होने, इस्तीफा देने या सार्वजनिक रूप से विचार व्यक्त करने की खबरें दर्शाती हैं कि राज्य सरकार स्थिति को संभालने में असमर्थ है।

अन्नाद्रमुक नेता ने कहा, ‘‘मैं स्टालिन की द्रमुक सरकार से उपनिरीक्षक की हत्या के मामले की ईमानदारी से जांच करने और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने का आह्वान करता हूं।’’

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में